समस्तीपुर । हसनपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में पुराने मकान की ईंट की दीवार अचानक गिर गई। इसके मलबे के नीचे दबकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के लक्ष्मीकांत मंडल के पुत्र संजय कुमार सुमन के रूप में की गई है। मृतक के बड़े भाई अवकाशप्राप्त शिक्षक परमानंद मंडल ने बताया कि संजय अपने कमरे में बैठे थे। इसी बीच घर की दीवार अचानक गिर गई। इसी में हादस हो गया। स्वजन के साथ-साथ आसपास के लोगों ने मलबे के नीचे से उन्हें किसी तरह बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मच गया है। स्थानीय विधायक राजकुमार राय, संजीव कुमार कुशवाहा, राजद जिला महासचिव ललितेश्वर कुमार यादव उर्फ ललन यादव, हरिश्चंद्र मंडल, श्याम मंडल, राजीव कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
