समस्तीपुर : अपने खुद के ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहे युवक की मौत ट्रैक्टर से दबकर हो गई। युवक की पहचान दलसिंहसराय के अजनौल गांव के वार्ड संख्या-11 निवासी संजीत राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है राहुल अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने जा रहा था। इसी दौरान बंबइया गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें वह खुद ही दब गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक के शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। घटना के बाद स्वजन शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए हैं। वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल था। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजनों की चीत्कार ने गांव के सभी लोगों की आंखें नम थीं।
