समस्तीपुर । मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड-11 में शनिवार की सुबह करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई। उसकी पहचान गांव के ही मनोज भगत की पुत्री दीपू कुमारी (16)के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी शनिवार की सुबह अपने घर की सफाई कर रही थी। इसी बीच वह विद्युत तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। किशोरी की आकस्मिक मौत से परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं फतेहपुर बाला आसपास के क्षेत्रों मे मातमी सन्नाटा पसर गया था।
