समस्तीपुर। आउटसोर्सिंग डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने शनिवार को 25वें दिन भी जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना दिया। आक्रोशितों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हड़तालियों की मुख्य मांगों में लगातार सात वर्षों से कार्य कर रहे डाटा इंट्री ऑपरेटरों का कार्य स्वास्थ्य विभाग में लिए जाने की रही। इस दौरान एक सभा हुई। सचिव चंदन कुमार ने कहा कि हड़ताल के 25वें दिन भी अभी तक हमलोगों सिविल सर्जन द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया है जबकि हमलोग टंकण दक्षता परीक्षा 2013 में समाहरणालय में देकर आए है। अन्य सभी जिलों में सीएस द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा है। आक्रोशित डाटा ऑपरेटरों ने निर्णय लिया कि 13 जुलाई को जिला स्वास्थ्य समिति का घेराव करते हुए तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही सिविल सर्जन और डीपीएम की होगी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर दीपक पासवान, हरिश्चन्द्र यादव, अमन कुमार, कुंदन कुमार, राजीव कुमार कर्ण, करिश्मा कुमारी, जयराम सहनी, संटू पटेल आदि उपस्थित रहे।
