समस्तीपुर । विद्यापतिनगर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वारिसनगर प्रखंड की सारी पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह पैक्स अध्यक्ष नागमणि भी संकट की घड़ी में डटकर खड़े हैं। हर घर चूल्हा जलाने की जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ गलियों में घूम-घूम कर घरों को सैनिटाइज कर रहे। देसी जुगाड़ से टैंकर बनाया है। साथ ही, राज्य के अन्य जिलों में रहनेवालों की भी मदद कर रहे। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पिछड़ी बस्तियों में खाद्यान्न सामग्री, मास्क एवं साबुन का वितरण कर रहे। ग्रामीण क्षेत्र के लाचार एवं वृद्ध मरीज जो लॉकडाउन के दौरान दवा लाने में अक्षम हैं, उन्हें दवा लाकर मदद पहुंचा रहे हैं। बताया कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता है।
सुरक्षा का रखते ख्याल : कोरोना के संक्रमण का डर लगता है, लेकिन स्वयं की सुरक्षा को लेकर भी तत्पर रहते हैं। ग्लव्स, मास्क, साबुन और हैंड सैनिटाइजर भी साथ में रखते हैं। स्वयं को सुरक्षित रखते हुए प्रतिदिन गांव में घर-घर जाकर सैनिटाइजर छिड़कने का काम कर रहे हैं।