समस्तीपुर । हसनपुर बाजार के किराना एवं पान मसाला व्यवसायी राम लखन चौधरी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखी। व्यवसायियों ने बाजार के सुभाष चौक के समीप सड़क जाम कर घंटों आवागमन अवरुद्ध रखा। सड़क जाम के कारण बाजार में वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रकान्त गौरी ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। बता दें कि गुरुवार की देर शाम 40 वर्षीय व्यवसायी राम लखन चौधरी साइकिल के हैंडल में करीब दो लाख रुपये से भरा थैला लटकाकर अपने पुत्र के साथ पैदल ही ब्लॉक के निकट घर जा रहे थे। इसी बीच हाई स्कूल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पिता- पुत्र को हथियार के बल पर कब्जे मे लेते हुए रुपये लूट लिया। वहीं एक गोली व्यवसायी के पंजरा में मार दी। जिससे व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बावजूद स्थानीय लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने के बाद आक्रोशित लोगों ने ब्लॉक के निकट शव के साथ सड़क जाम कर हसनपुर- सखवा पथ पर आवागमन बाधित कर दिया था। डीएसपी सहियार अख्तर, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, अवर निरीक्षक अजित कुमार सहित आदि पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह जाम खाली कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा जा सका। दूसरी ओर इस हत्या कांड से आक्रोशित दुकानदार शुक्रवार को स्वत: अपने-अपने प्रतिष्ठानों बंद कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर गए। बाद में बाजार के सुभाष चौक पर बांस- बल्ला लगाकर सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
