समस्तीपुर । बिथान थाना क्षेत्र के शनिचरा गांव के समीप 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से नदी में डूबे अधेड़ नाविक का शव 20 घंटे बाद निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम को भी भारी मशक्कत के बाद इसमें सफलता मिली। शनिवार की रात नाविक दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के महिसठ गांव निवासी (45) वर्षीय शिबू यादव की मौत नाव खेते वक्त बिजली तार के संपर्क में आने से हो गई थी। घटना बिथान थाना के शनिचरा गांव के समीप हुई। शिबू यादव 5 लोगों के साथ दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के सिमराहा गांव बेटी के यहां नाव से जा रहे थे। इसी दौरान नरपा पंचायत के शनिचरा गांव के पास बाढ़ के पानी में नाव खेने के दौरान बांस अचानक 11 हजार बिजली की तार के संपर्क में आ गया। बिजली के तार के संपर्क में आते ही शिबू संतुलन खो गया और बाढ़ के पानी मे गिर गया। इस दौरान परिवार के लोग चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण नाव लेकर पास पहुंचकर खोजबीन करने लगे। रात में शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिथान थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को बाढ़ के पानी में खोजने लगा ,काफी मशक्कत के बाद बाढ़ के पानी से शिबू का शव निकाला गया। थानाध्यक्ष ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया । मौके पर एसआई घनश्याम पासवान,एएसआइ संजीव सिंह,एएसआई राजेश कुमार ग्रामीण शानचित यादव,कुलदीप कुमार,रणवीर यादव,अंग्रेज पासवान,कृष्ण कुमार अन्य लोग मौजूद रहे।
