आज दिनांक 2 जून 20 को जिला राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों की विस्तारित एवं संशोधित सूची जारी की गई जिसमें जिला राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ साथी जिवछ यादव को उपाध्यक्ष,श्री नारायण ठाकुर परमानंद राय, राकेश ठाकुर अरविंद कुमार राय, अशोक मंडल, मोहम्मद मुशीर अहमद, अहसन रजा को महासचिव सहित कई लोगों को जगह दी गई पूर्व की सूची में संशोधन करते हुए श्री ललितेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव,प्रोफ़ेसर विजय यादव, श्री अरुण कुमार राय और श्री विनोद राय को सचिव से महासचिव में पदोन्नत किया गया अमजद हुसेन को आई टी सेल मे बनाया गया जिला अध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने संशोधित सूची को जारी करते हुए कहा के राष्ट्रीय जनता दल के संगठन में कुछ पुराने और ऊर्जावान साथी छूट गए थे जिन्हें दल की मजबूती के लिए जगह दी गई है,राष्ट्रीय जनता दल अपने फलक में विस्तार करती रहेगी नित्य नए लोगों को जोड़ना और समाज के हर तबके को हिस्सेदारी दिलाना राष्ट्रीय जनता दल का उद्देश्य है, इसी क्रम में साथियों को जोड़ा गया है, रोज सदस्यता अभियान एवं बूथ कमेटी में लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है जैसे-जैसे ऊर्जावान साथी जुड़ेंगे और सामाजिक राजनीतिक समीकरण को विस्तार करते हुए जो भी लोग दल का हिस्सा बनेंगे उनको दल में जगह दी जाएगी जिला राजद अध्यक्ष श्री साहनी ने सभी कार्यकर्ता साथियों से आग्रह किया कि वह चुनाव को देखते हुए और इस विपदा की घड़ी में राज्य की स्थिति को देखते हुए जिला में विस्थापित मजदूरों के बड़े पैमाने पर बेरोजगार हुए मजदूर साथियों की लड़ाई को और उनके फिर से रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उनकी लड़ाई,किसानों मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने कमर कस लिया है सभी साथी पूरी निष्ठा से चुनाव और इस विपदा की घरी में समर्पण के साथ जनभावना से जुड़े। आने वाले समय में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है गरीबों शोषितों पीड़ित और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए नया बिहार बनाना है, इसलिए अपने अपने घर से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए दल हित में कार्य करें,इस आशय की एक प्रेस ब्यान मुख्य प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने जारी किया।
