समस्तीपुर : दिल्ली के पहाड़गंज से लौटे युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता बढ़ गई है। इसके बाद ही युवक को एक होटल में रखकर इलाज किया जा रहा। वहीं, दूसरी ओर उसके परिवार के 18 सदस्यों को भी सदर अस्पताल लाकर उनकी सैंपलिग कराई गई। सभी सैंपल को जांच के लिए दरभंगा स्थित डीएमसीएच भेज दिया गया। उसके बाद सभी को क्वारंटाइन के लिए जिला उद्योग केंद्र में रखा गया है। इनके अलावा शहर से सटे धुरलख में भी बाहर से पहुंचे युवक को मेडिकल टीम द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। इनमें दो युवकों के सैंपल लिए गए हैं। इसके बाद सभी के सैंपल लेकर क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं, दूसरी ओर से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, यूनिसेफ के एसएमएसी राजीव कुमार, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुधानंद मंगलवार को विद्यापतिनगर पहुंचे। कोरोना पॉजिटिव युवक के घर के तीन किलोमीटर की परिधि में जांच शुरू कर दी। उसके घर के आसपास 15 टीम लगाकर घर-घर जांच शुरू कराई गई। प्रत्येक घर में जाकर सभी सदस्यों की स्क्रीनिग शुरू हुई। संदिग्ध होने पर तत्काल उसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी जानी है।
