समस्तीपुर। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां भी अब तेज हो गई है। चुनाव की तैयारी के मद्देनजर रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अमन कुमार सुमन ने रविवार को नगर पंचायत एवं प्ररवंड क्षेत्र के एक दर्जन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं एवं चुनाव से संबंधित जायजा लेते हुए संबंधित शिक्षकों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। वही बूथ के आसपास के लोगों से विगत चुनाव से संबंधित जानकारी भी ली। अनुमंडलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के पंचायत समिति भवन रोसड़ा, अवर निबंधन कार्यालय रोसड़ा, अजा. प्राथमिक विद्यालय प्रभु ठाकुर मोहल्ला, सोनामाई मंदिर स्थित विद्दालय तथा ग्रामीण क्षेत्र के हरिपुर, सहियार डीह, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, नीलमणि उच्च विद्यालय भिरहा आदि संभावित मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैम्प, चाहरदीवारी, विद्दालयों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत पड़ताल ़िकया। कई केंद्रों पर सुविधाओं में कमी के मद्देनजर संबंधित प्रधानाध्यापक एवं कर्मियों को निर्देश जारी करने को कहा। इस दौरान एसडीओ के साथ कर्मी श्रवण राउत एवं ठाकुर राजकुमार आदि भी शामिल थे।
