Samastipur Coronavirus News Update: जिले के पूसा में कोरोना का एक नया संक्रमित मिला है। उसकी रिपोर्ट एम्स पटना ने जारी की है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 9 हो गई। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले यहां 9 मई को एक युवक, चार मई को एक युवक और सात मई को रोसड़ा अनुमंडल में छह पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। ये सभी एक साथ कोलकाता से समस्तीपुर पहुंचे थे।

बिहार में आज 50 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 746 हुई | राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 50 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 746 हो गयी है. इधर पटना जिला के बेलछी का रहनेवाले व कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी है. बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. इस महामारी का प्रसार राज्य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं.