समाहरणालय परिसर में एक युवक को दूसरे की बाइक में चाबी लगाते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया।
समस्तीपुर । समाहरणालय परिसर में एक युवक को दूसरे की बाइक में चाबी लगाते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मुफस्सिल थाना के हकीमाबाद निवासी रामानंद राय के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। बता दें कि पूर्व में भी समाहरणालय परिसर से कई बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इससे वहां सुरक्षा कर्मी चौकस हैं।