समस्तीपुर: शहर के अधिकतम पॉश इलाके कोरोना कन्टेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं जिसमे शहर का काशीपुर स्थित बी एड कॉलेज भी है। बी एड कॉलेज छेत्र में आने वाली अधिकतम गलियां को बांस और बल्ले से घेरा जा चूका है ताकि लोग घरों से न निकलें। बता दें की पिछले 36 घंटे से हुई भारी बारिश की वजह से बी एड कॉलेज फिल्ड और आस पास की गालियां पूरी तरीके से पानी से भर चुकी है। लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है। पहले ये कोरोना महामारी और दूसरा भारी वर्षा की वजह से लोग त्रस्त हो चुके हैं। कन्टेनमेंट जोन होने की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं जलजमाव और पानी से आने वाली बदबू की वजह से बी एड कॉलेज के आस पास के मुहल्ले में रहने वाले लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। लोगों का कहना है की इस दोहरी आपदा से सभी त्रस्त हैं कियुँकि सरकार एवं नगर निकाय जल निकासी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पे कभी ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम सामने है।
