समस्तीपुर । डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि डॉ. फरहीन वजीरी, सहायक प्राध्यापक, गौतमबुद्ध महिला महाविद्यालय गया रहीं। प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में वेबिनार में शामिल प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विषय पर प्रकाश डाला। कहा कि कोविड-19 से लोग अधिक भयभीत हो रहे हैं। जबकि बहुत ऐसी बीमारियां हैं जिसका पिछला रिकॉर्ड बता रहा है कि उसमें मृत्यु दर अधिक है, जबकि उसकी दवा उपलब्ध है। इसलिए अधिक भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास करें अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखें। वेबिनार के मुख्य मुख्य वक्ता डॉ.फरहीन वजीरी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमलोग वास्तविकता से अधिक भयभीत हो गए हैं। जबकि ऐसा कितनी बार हो चुका है कि बहुत सारी महामारी और बीमारियां आ चुकी हैं। उन्होंने एक पोस्टर के माध्यम से लोगों को समझाते हुए बताया कि कैसे हमलोगों के द्वारा महामारी और बीमारियां फैलती हैं। उन्होंने एक और पोस्टर के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे में भी बताया। इस महामारी से बचने के लिए जो विटामिन प्रोटीन की आवश्यकता है, उसपर विस्तार से चर्चा किया। इस वेबिनार में गौतमबुद्ध महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जावेद अशरफ, एसके महिला कॉलेज बेगूसराय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.सपना चौधरी, जीएमआरडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय, एमडीडीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राध्यापक डॉ.शकीला अजीम के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों, शोधार्थी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक शामिल हुए। इस वेबिनार के लिए देश स्तर पर 281 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। इस वेबिनार की संयोजक डॉ.विनीता कुमारी हैं। वेबिनार के समन्वयक डॉ.कुमारी सुषमा सरोज ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
