समस्तीपुर । दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढि़या एनएच-28 पर सोमवार की रात 11 बजे तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बसढिया निवासी छोटेलाल सिंह (70) साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में एवं मुआवजा राशि के लिए सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
