समस्तीपुर । एसपी विकास वर्मन ने गुरुवार की दोपहर पटोरी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को कई निर्देश भी दिए। साथ ही प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को परामर्श दिया कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहें तथा अपराध नियंत्रण में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे एसपी पटोरी थाना पहुंचे। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर मुकेश कुमार व अन्य उपस्थित पुलिस कर्मी को उन्होंने कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि क्षेत्र में जितने भी सक्रिय अपराधी हैं, उनकी सूची बना ली जाए और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। शराब के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने का भी उन्होंने निर्देश दिया और कहा कि इसके लिए छापेमारी तेज की जाए। उन्होंने प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को प्रशिक्षण के दौरान कई टिप्स भी बताए। मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में माइकिग करा कर भीड़-भाड़ नियंत्रण करने में मदद करें और हर हालत में फिजिकल डिस्टेंसिग के पालन पर बल दें। उन्होंने मौजूद अनुसंधानकर्ताओं को कहा कि जितने भी लंबित कांड हैं उनका अनुसंधान शीघ्र पूरा करें और इसका विस्तृत विवरण और रिकॉर्ड कार्यालय को प्रस्तुत करें। कहा गया की वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। एसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अब चुनाव समीप आ रहा है इसलिए पुलिसकर्मी चुनाव के लिए कमर कस लें। उन्होंने वर्तमान थाना भवन का भी निरीक्षण किया और कई निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिया।
