सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में कार्यरत नौ नर्स ने चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी होम क्वारंटाइन में चली गयी। सभी का बताना है कि कोविड-19 का जांच के लिए 29 जून को सैंपल लिया गया था। परंतु अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जबकि, महिला चिकित्सक कह रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके साथ प्रसव कक्ष में नर्स द्वारा कई दिनों तक ड्यूटी की गई थी। विदित हो कि 11 जुलाई तक सदर अस्पताल के कई विभागों को बंद कर दिया गया है।
