समस्तीपुर । वारिसनगर प्रखंडाधीन हांसा पंचायत के नूरंगज वार्ड नंबर- 1 स्थित कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने किया। चौदहवीं वित्त आयोग की योजना अंतर्गत 12 लाख 48 हजार रुपए की लागत से इस चहारदीवारी कार्य का निर्माण कार्य कराया गया था। मौके पर मुखिया अब्दुल समद खान, जदयू राज्य परिषद सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, पवन सहनी, ओमप्रकाश पूर्वे, मिथलेश पासवान, असगर खान, मो कमाल, असगर, पंचायत सचिव बहादुर झा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
