समस्तीपुर । जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर बच्चो के बीच दूध का वितरण करने का निर्देश दिया गया था। इसके आलोक में कल्याणपुर, बिथान, हसनपुर, खानपुर एवं सिघिया प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाया गया। आइसीडीएस के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को सेविकाओं ने दूध उपलब्ध कराया। बुधवार एवं गुरुवार को यह कैंप लगाया गया। बताया जाता है कि दूध का वितरण करने के लिए नाव का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र के बच्चे जहां रह रहे थे, वहां पर उसे गिलास में दूध उपलब्ध कराया। डीएम ने बाढ प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
