1. 9-22 मई तक, सोनी टीवी पर रात 9 बजे नज़र रखें क्योंकि अमिताभ बच्चन एक सवाल रखते हैं
2. यदि आपके पास घर पर टेलीविजन या केबल कनेक्शन नहीं है तो SonyLIV ऐप डाउनलोड करें. सवाल ऐप पर भी होगा
3. आप एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से सवालों के जवाब दे सकते हैं.
4.आप कितनी बार कोशिश करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. इसका मतलब है कि आप अवधि के हर प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं
5. यदि आप चयनित हो जाते हैं, तो आपको अगले दौर के लिए निर्माताओं से कॉल प्राप्त होगी. बार-बार, टीम ने दर्शकों को आगाह किया है कि केबीसी भागीदारी के लिए चार्ज नहीं करता है. तो किसी भी घोटाले में न फंसे
अब तक बने करोड़पति
अजीत कुमार (बेलागंज, गया, बिहार) : 1 करोड़
बबिता ताड़े (महाराष्ट्र) : 1 करोड़
सनोज राज (बिहार) – 1 करोड़
सुशील कुमार (मोतिहारी बिहार) – 5 करोड़
रहत तस्लीम (झारखण्ड)- 1 करोड़
अनिल कुमार सिन्हा (बिहार से)- 1 करोड़
मनोज कुमार रैना (कश्मीर से)- 1 करोड़
सिमनीत कौर (मुंबई, महाराष्ट्र)- 1 करोड़
नारूला बंधु (दिल्ली से)- 7 करोड़
अनामिका मजूमदार(जमशेदपुर) झारखण्ड -1करोड़
बिनिता जैन (असम)-1 करोड़