Kaun Banega Crorepati season (KBC 2020) 12 registration: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस शो को बीते कई वर्षों से दर्शक देखते आ रहे हैं और इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. 9 मई यानी आज से ही इस शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं और अमिताभ बच्चन आज दर्शकों से सवाल पूछना शुरू करने जा रहे हैं. महानायक आज रात 9:00 बजे इस सीजन का पहला सवाल पूछेंगे. आपको बता दें कि पहला सवाल सोनी टीवी पर पूछा जायेगा. साथ ही आप सोनी टीवी (Sony TV) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी इस सवाल को देख पाएंगे…आप इस शो मे रजिस्ट्रेशन कैसे करा पायेंगे? कैसे अपने सवालों के जवाब दे पायेंगे? कौन बनेगा करोड़पति 12 से जुड़े LIVE Updates के लिए पेज पर बने रहे…
नीचे दिये गए इन स्टेप को फॉलो करके आप केबीसी 12 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है
1. 9-22 मई तक, सोनी टीवी पर रात 9 बजे नज़र रखें क्योंकि अमिताभ बच्चन एक सवाल रखते हैं
2. यदि आपके पास घर पर टेलीविजन या केबल कनेक्शन नहीं है तो SonyLIV ऐप डाउनलोड करें. सवाल ऐप पर भी होगा
3. आप एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से सवालों के जवाब दे सकते हैं.
4.आप कितनी बार कोशिश करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है. इसका मतलब है कि आप अवधि के हर प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं
5. यदि आप चयनित हो जाते हैं, तो आपको अगले दौर के लिए निर्माताओं से कॉल प्राप्त होगी. बार-बार, टीम ने दर्शकों को आगाह किया है कि केबीसी भागीदारी के लिए चार्ज नहीं करता है. तो किसी भी घोटाले में न फंसे
अब तक बने करोड़पति
अजीत कुमार (बेलागंज, गया, बिहार) : 1 करोड़
बबिता ताड़े (महाराष्ट्र) : 1 करोड़
सनोज राज (बिहार) – 1 करोड़
सुशील कुमार (मोतिहारी बिहार) – 5 करोड़
रहत तस्लीम (झारखण्ड)- 1 करोड़
अनिल कुमार सिन्हा (बिहार से)- 1 करोड़
मनोज कुमार रैना (कश्मीर से)- 1 करोड़
सिमनीत कौर (मुंबई, महाराष्ट्र)- 1 करोड़
नारूला बंधु (दिल्ली से)- 7 करोड़
अनामिका मजूमदार(जमशेदपुर) झारखण्ड -1करोड़
बिनिता जैन (असम)-1 करोड़