समस्तीपुर । कोरोना महामारी में प्रदेश के लोगों की समस्याओं से संबंधित छह सूत्री मांगों को लेकर वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय से सटी पेठिया गाछी स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने की। इस अवसर पर धरना सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में विभिन्न संसाधनों या पैदल प्रखंडों में आ रहे जिन प्रवासियों की मृत्यु हुई है, उसकी सूची सरकार प्रदेश कांग्रेस दें। ताकि उनके स्वजनों को यथासंभव कांग्रेस पार्टी मदद कर सके। वहीं सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, उनके परिवार के आश्रित किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, सभी प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित एवं शीघ्र वापस उनके घर लाने और उनके एवं उनके परिवार के खाने-पीने की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। धरना समाप्ति के बाद कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण राय और सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने छह सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा। धरना में लाल नारायण ठाकुर, संजीव सिंह, राम कैलाश राम, रामप्रीत राय, संजय प्रसाद ठाकुर, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, कन्हाई झा, नरेन्द्र सिंह,सुनील कुमार मंडल, राहुल कुमार सिंह,राजकमल पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
