समस्तीपुर । घटहो थाना क्षेत्र की कांचा पंचायत में एक गाड़ी मुर्गा लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर ईसापुर सिमरी गांव के मंटुन सहनी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि गाड़ी से मुर्गा लेकर कांचा के रास्ते से घर सिमरी आ रहे थे। तभी कांचा पुरबारी टोल के समीप एक व्यक्ति गाड़ी रोककर आठ पीस मुर्गा लिया। पैसा मांगने पर मारपीट करने लगा। इसके बाद कांचा गांव के ही कतिपय लोगों ने मुर्गा की गाड़ी की जाली तोड़कर मुर्गा लूट कर लिया। मुर्गा और दाना के लिए रखे गए 15 हजार रुपये नकद राशि भी छीन ली। इसको लेकर व्यवसायी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें कांचा गांव के देबू राय, विकास कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार ,हीरालाल राय, गौतम कुमार राय, लगींन्द्र राय, रविन राय, लखन राय, विक्रम कुमार व बिट्टू कुमार शामिल है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इधर, इस लूट की घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
