जिले के वारिसनगर प्रखंड के गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी ने सोमवार को समस्तीपुर उप विकास आयुक्त वरुण मिश्रा को पंचायत के प्रभारी पंचायत सचिव जगदीश पासवान पर लाखों रुपए गबन करने का लिखित आवेदन दिया ।

उप विकास आयुक्त ने आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही कोई आदेश पारित किया है । वहीं मुखिया गोही पंचायत के समुचित आदेश नहीं देखते हुए ईमेल के माध्यम से पंचायती राज विभाग भारत सरकार, पंचायती राज विभाग बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सूचना देकर लाखों की पंचायत में घोटाले की जांच कर प्रभारी सचिव पर कार्रवाई करने की प्रार्थना की । वही बिहार सरकार ने इनके आवेदन को जिलाधिकारी समस्तीपुर को स्थानांतरण कर दिया है । अब देखना यह है की घोटालेबाज गोही पंचायत के प्रभारी सचिव के उपर जिलाधिकारी क्या निर्णय सरकारी राशि की गबन को लेकर लेते है ।