समस्तीपुर । रोसड़ा प्रखंड के ढरहा गांव के निकट स्थित चौर में अचानक 10 फीट की परिधि में जमीन धंसने के कारण आम लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। देखने आए लोग भयवश धंसना के करीब भी नहीं जा रहे थे। इसको लेकर तरह-तरह का कयास भी लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गांव के गौरी शंकर राय का ईख लगा खेत अचानक 10 फीट की परिधि में नीचे धंस गया। लोगों की माने तो 12 से 15 फीट नीचे अचानक जमीन का धंसना यह अपने आप में एक अजूबा है। जबकि, दशकों से इस जमीन पर खेती होती है। अधिकांश किसान ईख की खेती करते हैं। आज अचानक खेत पहुंचने पर किसान गौरी शंकर राय ने अपने खेत को धंसा हुआ देखा। अचानक करीब 15 फीट नीचे जमीन धंसा हुआ देख हतप्रभ हुए किसान ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
