समस्तीपुर । विभूतिपुर में बैंती नदी में उल्टा पानी आने की वजह से जल स्तर में वृद्धि हो गई है। ग्रामीणों के द्वारा बांध को बांधने का प्रयास करने के बावजूद करियाही बांध टूट गया। जिससे जहां एक तरफ चौर में पानी जमा होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। वहीं कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। दूसरी तरफ तीन पंचायतें टभका, चोरा टभका और कल्याणपुर दक्षिण के कई मुहल्ले के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है। किशनपुर टभका के कुर्मी टोल, झहुरा, मिश्रौलिया पूर्वी टोल, कल्याणपुर दक्षिण के वार्ड 1, 7 और 10 के कई घरों में बाढ़ का पानी घुसा है। लोगों में अफरा-तफरी मची है। जिनके घर में पानी घुसा है, वे मवेशी, घरेलू सामान आदि लेकर पलायन करने को मजबूर है। उनकी मानें तो प्रशासनिक स्तर से किसी ने सुधि नहीं ली है। हालांकि स्थानीय विधायक रामबालक सिंह प्रभावित क्षेत्रों का जायजा जरूर लिया है। इधर, बन्हैती-खदियाही के बीच पुराने कठपुलिया के निकट बैंती (बलुआही) नदी बांध टूटने से रोटगन्ना और सैदपुर गांव प्रभावित हुई है। मुखिया अर्चना कुमारी, सुलेखा कुमारी और मदन कुमार मिश्र ने सर्वेक्षण कराकर जल्द सरकारी सहायता देने की मांग की है।
