समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर फायरिग की। आवाज सुनकर लोग जुटे। इसी बीच बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस बाबत शुक्रवार को पीड़ित जितवारपुर निवासी राज कुमार राय के पुत्र रंजीत कुमार ने थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें जितवारपुर निवासी दिवाकर कुमार, अभिषेक कुमार समेत दो अज्ञात को आरोपित किया है। बताया कि गुरुवार की रात वह अपने भाई अजित कुमार के साथ दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार चार की संख्या में अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर फायरिग की। गोली उसकी कनपट्टी के पास से होते हुए निकल गई। सीसीटीवी फुटेज में वारदात की तस्वीर भी सामने आई है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।
