समस्तीपुर । दलसिंहसराय में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रत्येक अनुमंडल को कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल में 100 बेड के अनुरूप चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी की प्रतिनयुक्ति को लेकर अपर समाहर्ता ने अस्पताल प्रबंधक और एसडीओ से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण साफ-सफाई एवं खानपान की व्यवस्था देखने की जवाबदेही प्रधान सहायक को देते हुए नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिग कर प्रतिवेदन आइसोलेशन केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार देने का निर्देश दिया।चिकित्सकों की कमी को देखते हुए डॉ एनीमा रंजन की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल अस्पताल में कर दिया। मौके पर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसपी कुंदन कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी सहित अस्पताल प्रबंधक पुरनेदु कुमार आदि उपस्थित थे।
