समस्तीपुर । दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रभात फेरी एवं झांकी नही निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम प्रात: 9:00 बजे एवं अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय के कार्यालय में 9:45 बजे निर्धारित किया गया है। झंडोतोलन कार्यक्रम में बच्चों और वृद्ध शामिल नही होंगे। स्वतंत्रता दिवस सादे समारोहों में किया जाएगा। वही मुख्य समारोह स्थल पर टेंट, साफ सफाई की व्यवस्था, रंग-रोगन किया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि 15 अगस्त तक सभी कंटेन्मेंट जोन के अंदर आने वाले लोगो की कोरोना की रेंडम जांच की जानी है। मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार, अपर एसडीओ अनिल कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश, ईओ राकेश रंजन सहित कई पदाधिकारी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे ।
