समस्तीपुर : जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तत्काल प्रभाव से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया है.इसके साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की गयी है.निलंबन अवधि में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर संजीव कुमार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में भी कार्य करने के लिये प्राधिकृत किया गया है.डीएम ने कहा है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शिथिलता एवं कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किसी भी कार्य को ढंग से नहीं किया जाता है एवं उच्चाधिकारियों के आदेश को भी हल्के में लिया जाता है.वे महत्वपूर्ण बैठक से भी अनुपस्थित रहते हैं.बार-बार निर्देश देने के बावजूद उनके द्वारा शहर की साफ-सफाई में शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है.समस्तीपुर शहर में अगस्त 2020 के प्रारंभ में से ही जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी थी और इससे महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया था.निर्देश दिये जाने के बाद भी उनके द्वारा जल निकासी हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों एवं मशीनों को नहीं लगाया गया.नतीजतन समस्या के निदान में काफी विलंब हुआ।
