समस्तीपुर । आगामी सात जून को देश के गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली में लाखों कार्यकर्ता भाग लेंगे। दिन के चार बजे प्रदेश के सभी 9547 शक्ति केंद्रों पर लाइव स्क्रीनिग के माध्यम से एक साथ कार्यकर्ताओं से वे रूबरू होगे। मंगलवार को रोसड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त रैली के माध्यम से वे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे। साथ ही, वे मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धि पर भी प्रकाश डालेंगे। इसमें मुख्य रूप से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, धारा 370 एवं तीन तलाक के साथ-साथ नागरिकता संशोधन विधेयक और वैश्विक महामारी की रोकथाम में विश्व में परचम लहराना आदि शामिल होगा। महामंत्री ने देश में पहली बार वर्चुअल रैली बिहार में ही आयोजित होना बताते हुए कार्यकर्ताओं से हर हाल में निर्धारित समय पर अपने-अपने शक्ति केंद्र पर पहुंचने की अपील की। विभिन्न जिला एवं प्रखंडों का दौरा कर रोसड़ा पहुंचे भाजपा नेता ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घंटो विचार विमर्श किया। संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा करते हुए सभी को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के गाइडलाइन का पालन के साथ संगठन के कार्यों में भी लगने को कहा। उन्होंने अमेरिका समेत संपूर्ण विश्व में आज भारत की वाहवाही होना बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता और दूरर्दिशता के कारण ही देश वैश्विक महामारी से लड़ने में सक्षम हो पाया है। आपदा की इस घड़ी में सरकार द्वारा दिए गए राहत पैकेज पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा किया। इससे पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पाग चादर एवं माला पहनाकर मिथिला परंपरा के अनुरूप अपने नेता का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। मौके पर गौड़ा बौराम विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार झा, जिला प्रवक्ता अनीश राज, शिवाजीनगर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, रोसड़ा मंडल उपाध्यक्ष सुंदरम सूर्यवंशी तथा नगर महामंत्री कृष्ण कुमार झा आदि मौजूद थे।
