बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी कुल 24 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 574 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 246 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. इस महामारी का प्रसार राज्य के 33 जिलों तक हो चुका है. केवल पांच जिले ही इसकी जद से दूर हैं.
बिहार के शिशु मृत्युदर में आइ कमी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया कि बिहार के शिशु मृत्युदर में भारी कमी आयी है.अब राज्य में शिशु मृत्युदर 35 से घटकर 32 हो गई है. बिहार का शिशु मृत्युदर अब राष्ट्रीय औसत के बराबर हो गया है.
