नगर परिषद के सफाई कर्मचारी संघ के सचिव लाल बहादुर साह पर रविवार को एक व्यक्ति ने उस समय हमला कर दिया जब उसे सड़क सेे बगैर मास्क केे गुजरते देखने पर मास्क लगा चलने को कहा। साह ने बताया कि वे रोज दो घंटे इन दिनों शहर में सुबह आम लोगों के बीच बचाव के प्रति जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

अभियान के दौरान जो मास्क नहीं पहने रहते हैं, उन्हें मास्क भी नि:शुल्क देते हैं। लेकिन, दु:खद स्थिति है कि इस पुनीत कार्य करने वाले को भी हमले का शिकार होना पड़ता है। इधर, उन पर हुए रहे हमले से नप के कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने हमलावर पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मचारी नेता इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने के लिए 12 जुलाई को नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी व जिला प्रशासन से मिलकर संघ की ओर से शिकायत पत्र देंगे।