समस्तीपुर : Samastipur Coronavirus News Update: जिले के बिथान में कोरोना का एक नया संक्रमित मिला है। उसकी रिपोर्ट एम्स पटना ने जारी की है। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली से 28 अप्रैल को अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा कि वह आजादपुर मंडी में काम करता था। वहां से ट्रक से दरभंगा पहुंचा। उसके बाद पैदल घर पहुंच गया। चार मई को उसे बिथान के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसमें लक्षण मिलने के बाद नौ मई को सैंपल लिया गया था। इसके बाद रविवार की रात्रि रिपोर्ट जारी हुई।
इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले यहां चार मई को एक युवक और सात मई को रोसड़ा अनुमंडल में छह पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। ये सभी एक साथ कोलकाता से समस्तीपुर पहुंचे थे।