समस्तीपुर: शहर के कृष्णा हॉस्पिटल मे भारत सरकार द्वारा गठित सभी गाइडलाइंस का किया जा रहा पालन। कोरोना महामारी को देखते हुए हॉस्पिटल के सारे स्टाफ़ PPE kit, Face shield, Mask लगा के अपना काम कर रहे हैं | हॉस्पिटल परिसर में जगह जगह पोस्टर के जरिए लोगो को मास्क लगाने और बार बार हाथ धोने के लिये भी जागरूक किया जा रहा है |

हॉस्पिटल मे Social distancing का भी पूरा ख़याल रखा जा रहा है | बता दें की कृष्णा हॉस्पिटल समस्तीपुर में अपने बेहरीन सेवाओं के लिए प्रसिद्द है और कोरोना महामारी में भी लगातार सरकार की सभी गाइडलाइन के अनुरूप नरंतर मरीजों से सेवा में 24 /7 कार्यरत है |