समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर विद्यापतिनगर के बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर उत्तर व दक्षिण, साहिट, बाजितपुर सहित छह पंचातयों की घेराबंदीकर सीमा को सील कर दिया गया है। इसके अलावे मोहीउद्दीननगर प्रखंड के सीमा को भी सील कर दिया गया है।
इधर, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास बर्मन, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल सहित भूमि सुधार उप समाहर्ता और कोरोना कंफर्म कोषांग के पदाधिकारी ने विद्यापतिनगर बालकृष्णपुर मरवा पंचायत के तीन किलोमीटर के दायरे में घोषित कांटीमेंट जोन का निरीक्षण किया। डीपीआरओ ऋषभ कुमार ने बताया कि साथ ही संक्रमण की श्रृंखला को रोकने हेतु कांटीमेंट जोन में लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है और ड्रोन की सहायता से लॉक डाउन का अनुश्रवण किया जा रहा है। पूरे कॉन्टीमेंट जोन को अग्निशमन वाहन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज कराया गया है।