समस्तीपुर । शहर से सटे दुधपुरा स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में यदुवंशी सेना के संगठन विस्तार को लेकर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुई। इसमें राज रौशन को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान एक सभा हुई। अध्यक्षीय संबोधन में रणवीर यादव ने कहा कि किसी भी हाल में मानवाधिकार के हनन से कोई समझौता नहीं होगा। हर कीमत पर पीड़ित व्यक्ति की मदद की जानी है। जिला प्रशासन एवं सभी पदाधिकारियों की हर गतिविधियों पर नजर रखकर उन्हें भी हर संभव मदद देने की बात कही गई। संचालन करते हुए राजद नेता अभिषेक यादव ने कहा कि क्षेत्र के तमाम यदुवंशी संगठित होकर काम करें। यदुवंशी सेना के बैनर तले आए और अपने अधिकार की लड़ाई को मजबूत करें। कहा कि आज देश में आरएसएस, बजरंग दल व भाजपा सांप्रदायिक पार्टी की नींव डाल चुकी है। समाज को तोड़ने की राजनीति कर रही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस पद पर रहते हुए वे अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ समाज और राष्ट्र के मानवहित के लिए कार्य करेंगे। छात्र राजद नेता अंकित राज ने कहा कि हर यदुवंशी अपने-अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का काम करें। शिक्षित होंगे तभी अपने हक व अधिकार को हासिल कर सकेंगे। आज एकजुट होने की परिस्थिति आ पड़ी है। मौके पर जेके यादव, रौशन यादव, सोनु यादव, धर्मवीर यादव, शिवम, छोटू, बिट्टू यादव, बंटी यादव, प्रशांत यादव, रौशन राज आदि उपस्थित रहे।
