प्रखंड का एक कोरोना मरीज को छुट्टी मिल गई है। उसका पॉजिटिव रिपोर्ट 15 मई की रात में आयी थी। जबकि 13 मई को उनका सैम्पल लिया गया था। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज चल रहा था। इसके साथ ही अब प्रखंड में इलाजरत कोरोना मरीजो की संख्या घटकर सात हो गई। इसकी जानकारी देते सीओ संजय कुमार महतो ने बताये कि नाजीरपुर पंचायत के युवक सूरत से आया था। उसे स्वास्थ्य कर्मियों ने महज एक सप्ताह के अंदर ही चंगा कर घर भेजने की तैयारी कर दिया है। उन्होंने उन्हें कोरोना पर बिजय पाने के लिए धन्यवाद दिया।
