जिला स्थित दो आइसोलेसन केंद्र पर रह रहे प्रखंड के 17 व्यक्तियों की जांच जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आने के साथ हीं सभी व्यक्तियों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। कोरोना पर फतह पाने के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटने वक्त सभी के चेहरे खुशी से दमक रहे थे। सभी का बताना था कि अगर हमलोग बाहर से घर आने के दौरान दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नही आए होते तो शायद हमलोग पोजेटिव नही होते। स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि रोहुआ पूर्वी, धनहर, डरसुर, रोहुआ पश्चिमी, पुरनाही व लखनपट्टी के इन 17 व्यक्तियों को जिला के निर्देशानुसार आइसोलेसन केन्द्र से गाड़ी द्वारा घर भेज दिया गया है। बीडीओ अजमल परवेज ने सभी से फिजिकल डिस्टेंसिग में रहकर इस बीमारी से बचाव करने की बाते कही।
